विस्तार ने हरित ईंधन के मिश्रण के साथ बोइंग ड्रीमलाइनर विमान का परिचालन किया

( 2956 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 23 07:03

विस्तार ने हरित ईंधन के मिश्रण के साथ बोइंग ड्रीमलाइनर विमान का परिचालन किया

विमानन सेवा देने वाली विस्तार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अमेरिका से दिल्ली के लिये ड्रीमलाइनर विमान का परिचालन पर्यावरण अनुकूल ईधन के मिश्रण वाले ईधन के साथ किया है। इसके साथ वह पहली भारतीय एयरलाइन कंपनी बन गईं है, जिसने लंबी दूरी की उड़ान के लिये पर्यांवरण अनुकूल ईंधन का उपयोग किया। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार, विमान में 70 प्रतिशत परंपरागत ईंधन में 30 प्रतिशत पर्यांवरण अनुकूल ईंधन मिलाने के साथ विस्तार करीब।,50,000 पौंड (करीब 68,040 किलो) कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में सफल रही है। इसमें कहा गया है, विस्तार के नवीनतम जीईंएनएक्स- संचालित बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान ने अमेरिका में साउथ कैरोलिना के चार्ल्सटन अंतरराष्ट्रीय हवाईं अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईं अड्डे के लिये उड़ान भरी..। इसमें परिचालन के लिये परंपरागत ईंधन के साथ हरित ईंधन का मिश्रण किया गया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.