डायरेक्ट सेलिंग उदृाोग की वृद्धि 2021-22 में 5.3 प्रतिशत घटकर 19,020 करोड़ पर

( 2200 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 23 08:03

डायरेक्ट सेलिंग उदृाोग की वृद्धि 2021-22 में 5.3 प्रतिशत घटकर 19,020 करोड़ पर

भारतीय डायरेक्ट सेलिंग उदृाोग की वृद्धि पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 में 5.3 प्रतिशत घटकर 19,020 करोड़ रपये रही। उदृाोग की वृद्धि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित हुई।  उदृाोग निकाय इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आईंडीएसए) के एक वार्षिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 60 प्रतिशत डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की बिी पर महामारी के दौरान कईं चुनौतियों की वजह से नकारात्मक असर पड़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष (2020- 21) में डायरेक्ट सेलिंग उदृाोग ने 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.