डेढ़ लाख करोड़ की पारेषण परियोजनाओं के लिए बोलियां आमंत्रित कर सकती है सरकार

( 2636 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 23 08:03

डेढ़ लाख करोड़ की पारेषण परियोजनाओं के लिए बोलियां आमंत्रित कर सकती है सरकार

स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार अगले 18 माह में 1.50 लाख करोड़ रपये की पारेषण ढांचागत परियोजनाओं के लिये बोलियां आमंत्रित कर सकती है। सरकार ने दिसंबर में 2030 तक हरित स्रोतों से उत्पन्न 5,00,000 मेगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता के पारेषण के लिये ढांचागत सुविधाएं तैयार करने को करीब 2.44 लाख करोड़ रपये के निवेश वाली योजनाओं की शुरआत की। स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि कुल घोषित परियोजनाओं का 60 से 65 प्रतिशत यानी।,50,000 करोड़ रपये की परियोजनाओं के लिये बोली अगले 18 महीनों में आमंत्रित की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.