गुजरात व चेन्नई के मुकाबले में इंपैक्ट प्लेयर्स बढ़ाएंगे रोमांच

( 1896 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 23 08:03

गुजरात व चेन्नई के मुकाबले में इंपैक्ट प्लेयर्स बढ़ाएंगे रोमांच

हार्दिक पंड्या की अगुवाईं में अपने पहले अभियान में चैम्पियन बनी गुजरात टाइटन्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सत्र के शुरूआती मुकाबले में जब करिश्माईं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नईं सुपरकिंग्स (सीएसके) के सामने शुावार को यहां मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश पिछली सफलता को जारी रखने की होगी। पंड्या कईं बार धोनी को अपना मेंटोर (मार्गदर्शक या गुर) बता चुके हैं और पिछले सत्र में शिष्य पंड्या की टीम दो बार गुर धोनी की टीम को हराने में सफल रही थी। शुभमन गिल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे है और राशिद खान की निरंतरता में कोईं कमी नहीं आयी है। खुद पंड्या ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है और पिछले आईंपीएल में चोट से वापसी के बाद गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन कर रहे है। टीम को इस मैच में अनुभवी डेविड मिलर की कमी खलेगी लेकिन पिछले कुछ समय से राहुल तेवतिया ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। वह इस कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.