“एसी व फ्रीज रिपेयरिंग“ के 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन जल्द

( 1817 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 23 10:03

“एसी व फ्रीज रिपेयरिंग“ के 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन जल्द

श्रीगंगानगर| पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, 188 जी ब्लॉक, श्रीगंगानगर में ’’एसी फ्रीज रिपेयरिंग’’ के 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्र शुरु होने जा रहा है। श्रीगंगानगर क्षेत्र के बेरोजगार युवक जो एसी फ्रीज रिपेयरिंग से संबंधित अपना व्यवसाय शुरु करके रोजगार से जुडना चाहते हं,ै वो आरसेटी संस्थान में आवेदन करके प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
 पीएनबी आरसेटी के डायरेक्टर ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु आयु सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गयी है। ग्रामीण क्षेत्र के जो युवक बीपीएल धारक हो, नरेगा जॉब कार्ड धारक हो, खाद्य सुरक्षा की सुविधा लेते हो, सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना में सम्मिलित हो, अंत्योदय राशन कार्ड धारक हो, स्वयं सहायता समूह की सदस्य हो, प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी हो व अन्य गरीब और बेरोजगार युवकों को प्राथमिकता दी जायेगी। 30 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को योग्य संकाय द्वारा एसी फ्रीज रिपेयरिंग से संबंधित सभी प्रकार के गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा संस्थान के योग्य संकाय द्वारा बैकिंग से संबंधित सभी जानकारी, वित्तीय साक्षरता की जानकारी व व्यवसाय में काम आने वाली दक्षताओं जैसे बाजार प्रबंधन, बाजार सर्वेक्षण, समय प्रबंधन, ग्राहक से व्यवहार आदि के बारे में बताया जायेगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को मूल्यांकन के पश्चात् संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
 प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए संस्थान द्वारा विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाने में सहायता की जायेगी। इच्छुक बेरोजगार युवक पीएनबी आरसेटी कार्यालय 188 जी ब्लॉक, सुखाडिया सर्किल, श्रीगंगानगर (राज.) पर संपर्क करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.