कोटा रेलवे स्टेशन पर “यात्री सुविधा केन्द्र” की हुई शुरुआत

( 2961 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 23 04:04

के डी अब्बासी

कोटा रेलवे स्टेशन पर “यात्री सुविधा केन्द्र” की हुई शुरुआत

 कोटा । यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करते हुये पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल द्वारा कोटा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये “यात्री सुविधा केन्द्र” हुई शुरुआत की गई हैं । इस “यात्री सुविधा केन्द्र”  में कार, होटल और हवाई सेवा की सुविधा उचित दर पर उपलब्ध होगी । कोटा पर्यटन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा हैं एवं कोटा एक शिक्षा का काशी भी कहा जाता हैं इस कारण “यात्री सुविधा केन्द्र” अग्रणी भूमिका निभायेगा । इससे यह प्रस्ताव रेल यात्रियों के लिये सुविधाजनक प्रतीत होगा । यह कार्य खुली ई-निविदा के माध्यम से तीन वर्षों की अवधि के लिए आवंटित किया गया हैं । शीघ्र ही कोटा मंडल के सवाई माधोपुर, भरतपुर एवं रामगंज मंडी रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह के यात्री सुविधा केन्द्र खोले जाएंगे । इस संबंध में फर्म को अनुमति पत्र जारी किया जा चुका हैं । इससे रेलवे को प्रति वर्ष 1.80 लाख रुपये और कुल तीन वर्षों में 5.40 लाख की आय प्राप्त होगी ।    


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.