सीआई मनोज सिंह सिकरवाल की टीम ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

( 2254 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 23 04:04

सीआई मनोज सिंह सिकरवाल की टीम ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

कोटा । उधोग नगर थाना प्रभारी मनोज सिकरवाल की पुलिस टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिस पर 14 मुकदमे दर्ज है जिसमे कई मामलों में बरी हो चुका है, और तीन मामले अभी न्यायलय में पेंडिंग चल रहें हैं। सिटी एस पी शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही  के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोटा शहर में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु उप निरीक्षक को पुलिस की कार्यप्रणाली सीखते हुये मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुये मिटिंग आयोजित कर निर्देशित किया था। इसी क्रम में   29 मार्च को थाना उद्योग नगर थाने में तैनात  उप निरीक्षक (प्रशिक्षु) शिमला  अपनी पुलिस टीम के साथ इलाके में  गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर एक व्यक्ति कन्हैया लाल पुत्र श्री मदनलाल उम्र 52 साल निवासी देवनारायण मंदिर के पास कंसुआ थाना उद्योग नगर को डिटेन कर तलासी ली तो उक्त शख्स के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मेक पीने के उपकपण अपने कब्जे रखने पर उक्त शख्स कन्हैया लाल का उक्त कृत्य धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से मौके पर अवैध मादक पदार्थ स्मेक पीने के उपकपण बतौर वह सबूत जब्त कब्जे पुलिस लिया गया एवं मुलजिम कन्हैया लाल को  गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में  शिमला  (प्रशिक्षु) सब इंस्पेक्टर शिमला कोंस्टेबिल खेमचंद, सूजाराम को शामिल किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.