श्री मंशापूर्ण मित्र मंडल द्वारा 24वें हनुमान जन्मोत्सव का पोस्टर विमोचन

( 5404 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 23 04:04

श्री मंशापूर्ण मित्र मंडल द्वारा 24वें हनुमान जन्मोत्सव का पोस्टर विमोचन

उदयपुर। श्री मंशापूर्ण मित्र मंडल उदयपुर की ओर से 6 अप्रैल को 24वां भव्य हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जन्मोत्सव के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को बदनोर की हवेली स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हुआ, इससे पूर्व रामनवमी पर भट्टी पूजन किया गया।
पोस्टर विमोचन के दौरान मंदिर पुजारी पवन शर्मा, मंडल संरक्षक भूपेश मेहता, अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल,किरण कुमार जैन, अंकित भावसार, कोमल अजमेरा, सुमित अजमेरा, हुकम सिंह तंवर ,पूरणसिंह देवडा, सुनील झंवर अभिषेक श्रीमाल समेत हनुमान भक्त मौजूद थे।

251 कलशों के साथ निकलेगी शोभायात्रा

संरक्षक भूपेश मेहता ने बताया कि जन्मोत्सव के तहत 5 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे से अखंड रामायण पाठ शुरू होगा जो अगले दिन अल सुबह तक चलेगा। 6 अप्रैल को महारुद्राभिषेक होगा,  सुबह 7:15 बजे पंचामृत अभिषेक भी किया जाएगा और हनुमान जी को 1100 मीटर की सुसज्जित पाग धराई जाएगी। 11 बजे, 251 कलशों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें अखाड़ा प्रदर्शन, एक गजराज की सवारी, ग्यारह घोड़े, ऊंट बग्गी, श्री राम, हनुमान,महादेव की विभिन्न झांकियां शामिल होगी। शोभायात्रा हनुमान मंदिर से मीठाराम मंदिर होते हुए भट्टियानी चोहट्टा, जगदीश चौक, घंटाघर से पुनः श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचेगी।

करीब 30 से 35 हजार लोग लेंगे महाप्रसादी का लाभ

मंडल अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि करीब 3500 हनुमान भक्तों की टीम इस जन्मोत्सव को सफल बनाने में पिछले 1 महीने से लगी हुई है। श्री हनुमान के जन्मोत्सव पर 56 भोग एवं महाप्रसादी की तैयारी में 101 कारीगरों की टीम लगी हुई है। तोषनीवाल ने बताया कि  6 अप्रेल को शोभायात्रा का समापन गुलाबबाग रोड स्थित हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में होगा जहां भव्य भजन संध्या और महाप्रसादी में करीब 30 से 35 हजार भक्त महाप्रसाद का लाभ लेंगे। इस दौरान श्री मंशापूर्ण महादेव मित्र मंडल के साथ ही सेंकडो भक्तों द्वारा महाआरती की जाएगी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.