बी एन कन्या इकाई में ’जी २० भारत की अध्यक्षता‘ के परिप्रेक्ष्य में वाद-विवाद प्रतियागिता का आयोजन

( 3179 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 23 04:04

बी एन कन्या इकाई में ’जी २० भारत की अध्यक्षता‘ के परिप्रेक्ष्य में वाद-विवाद प्रतियागिता का आयोजन

उदयपुर । भूपाल नोबल्स विष्वविद्यालय की कन्या इकाई की ५ राज आर्मी गर्ल्स बटालियन की कैडेट्स द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम् एवं एक प्थ्वी, एक परिवार, एक भविश्य की अवधारणा के तहत व जी २० भारत की अध्यक्षता‘ के परिप्रेक्ष्य में वाद-विवाद प्रतियागिता का आयोजन किया गया। जिसमें कैडेट्स ने ’जी-२० के माध्यम से गरीबी के स्तर को कम करना संभव है‘ विशय पर पक्ष-विपक्ष में अपने विचार रख एवं वर्तमान की पर्यावरणीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विचार व्यक्त कर प्रतियोगिता को जीवंत बनाया। एन सी सी अधिकारी कैप्टन डॉ अनिता राठौड ने बताया कि इस अवसर पर कैडेट्स द्वारा एक प्थ्वी, एक परिवार, एक भविश्य की थीम पर चार्ट भी बनाये गए। दोनों ही गतिविधियो में श्रेश्ठ प्रदर्षन करने वाली कैडेट्स को महाविद्यालय अधिश्ठाता डॉ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.