भूतपूर्व सैनिकों  के लिए रोजगार मेला का आयोजन

( 2679 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 23 05:04

भूतपूर्व सैनिकों  के लिए रोजगार मेला का आयोजन

  भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) ने 31 मार्च 2023 को मान पैलेस, गांधी पथ वेस्ट, वैशाली नगर जयपुर में सेवानिवृत्त/सेवानिवृत्त होने वाले रक्षा कर्मियों के लिए एक रोजगार मेले का आयोजन किया।

  रोजगार मेले का उद्घाटन मेजर जनरल आर एस गोदारा, जीओसी 61 सब एरिया ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन कुशल और अनुभवी पूर्व सैनिकों को करियर के दूसरे विकल्प के रूप में कई अवसर प्रदान करने के लिए किया गया।

  कुल 1050 नौकरी रिक्तियों के साथ लगभग 1171 दिग्गजों और 24 कॉर्पोरेट घरानों ने रोजगार मेले में भाग लिया। इन दिग्गजों को वरिष्ठ पर्यवेक्षकों और मध्य/वरिष्ठ स्तर के प्रबंधकों से लेकर रणनीतिक योजनाकारों और परियोजना निदेशकों तक की नियुक्तियों में लाभप्रद रूप से नियोजित किया जाएगा।

  यह आयोजन कॉर्पोरेट और पूर्व सैनिकों दोनों के लिए फायदेमंद था। पूर्व सैनिकों को उनके सेवा वर्षों के दौरान प्राप्त तकनीकी और प्रशासनिक कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिला, अनुभवी, अनुशासित और प्रशिक्षित व्यक्तियों के समूह से उन्हें काम पर रखने से कॉर्पोरेट को लाभ होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.