लोकसभा स्पीकरओम बिरला की  कार्यशैली  पर खड़े किए सवाल

( 3356 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Apr, 23 06:04

अशोक गहलोत ने कोटा में लोकसभा स्पीकरओम बिरला की  कार्यशैली  पर खड़े किए सवाल

 लोकसभा स्पीकरओम बिरला की  कार्यशैली  पर खड़े किए सवाल

 कांग्रेस का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज कोटा में आयोजित हुआ सम्मेलन में सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे और भाजपा सरकार पर राहुल गांधी की संसद से सदस्यता को खत्म करने को षड्यंत्र बताते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की कार्यशैली पर भी सीएम अशोक गहलोत ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि लोकसभा स्पीकर दबाव में काम कर रहे हैं वही सीएम अशोक गहलोत ने इआरसीपी प्रोजेक्ट को लेकर भी एक बार फिर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा और कहा कि इतना बड़ा पोर्टफोलियो होने के बावजूद राजस्थान की महत्वपूर्ण 13 जिलों की सिंचाई व पेयजल की योजना के लिए मंत्री कुछ नहीं कर पा रहे उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश की जनता के हर वर्ग के लिए राहत प्रदान करने वाली योजनाएं लागू की है और आमजन कांग्रेस की सरकार को वापस लाने का मन बना चुका है सीएम गहलोत ने चंबल रिवर फ्रंट की भी खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि गुजरात का रिवर फ्रंट सिर्फ नाम का है और कोटा का रिवरफ्रंट कोटा को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व स्तरीय पहचान दिलाने जा रहा है उन्होंने मंत्री शांति धारीवाल को कोटा कोटा का डिजाइनर बताते हुए कहा कि शांति धारीवाल ने कोटा की अभूतपूर्व विकास से तस्वीर बदल दी है वही प्रभारी रंधावा ने भी बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी को सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी बताते हुए 2024 में बीजेपी की करारी हार का दावा किया। कार्यकर्ता सम्मेलन को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी संबोधित करते हुए अपने ही अंदाज में बीजेपी को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने के लिए बीजेपी द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर स्थापित की गई आईटी सेल को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने फेल कर दिया है आईटी सेल में तनख्वाह पर लगाए गए कर्मचारियों की बीजेपी ने तनख्वाह बंद कर दी हैं मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में हुए विकास कार्यों की भी चर्चा की और एयरपोर्ट के मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने एयरपोर्ट को लेकर अपना पूरा काम कर दिया है लेकिन केंद्र सरकार एयरपोर्ट  को  लेकर हवाई बाते कर रही हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार रिपीट होने जा रही है सभी कार्यकर्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। संभाग स्तरीय सम्मेलन में कोटा बूंदी बारां झालावाड़ से बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे तो वही मंत्री अशोक चांदना ने हाडोती में भाषण देकर सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए केंद्र सरकार पर निशाने साधे। संभाग स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता पूर्व विधायक हरिमोहन शर्मा, करण सिंह, भरत सिंह शर्मा, मीनाक्षी चंद्रावत जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी सहित कांग्रेस के संभाग के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.