मदीने से बुलावा आ रहा है, मेरा दिल मुझसे पहले जा रहा है,

( 4145 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Apr, 23 08:04

मदीने से बुलावा आ रहा है, मेरा दिल मुझसे पहले जा रहा है,

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस बार पूरे इंडिया की एक साथ अलग-अलग राज्यों की लाटरी निकाली जिसने राजस्थान में कुल 6181आवेदन प्राप्त हुए हे जिसमे से 6164 आवेदकों का हज पर सलेक्शन हो गया है । उदयपुर संभाग से कुल 350 हज यात्री जाएंगे उदयपुर जिले से 245 बांसवाड़ा जिले से 44 डूंगरपुर जिले से 31 राजसमंद जिले से 30, हज यात्री जाएंगे राजस्थान स्टेट हज कमेटी के जिला संयोजक मोहम्मद अयूब डायर व सदस्य फिरोज अहमद शेख ने बताया कि इस बार हज पर जाने वालो को 1st किस्त में 81800/₹ रुपए जमा कराने होंगे
जिसकी आखरी तारीख 7 अप्रैल है,
दूसरी किस्त राशि एवं कुर्बानी राशि अभी हज कमेटी द्वारा तय नहीं की गई जिसकी सूचना शीघ्र दी जायगी एवं इस वर्ष हज पर जाने वाले हाजी साहेबान कलेक्टरी परिसर में हज कार्यलय पर अधिक जानकरी के लिए राब्ता कायम करें,हज कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा हज ट्रेनर कैंप 15 मई तक होगा, एवं हज पर जाने वाले हाजियो की हज पर किये जाने वाले अरकान, एवं टीकाकरण, हेतु स्टेट हज कमेटी द्वारा शिविर लगाया जायेगा,जो अलीपुरा रजा गार्डन में होगा जिसमे संभाग से जाने वाले तमाम हाजी मौजूद रहेंगे, जिसमे इस्लामी आलिम द्वारा हज मे होने वाले इस्लामिक अरकान के बारे में बताएँगे,मेडिकल टीम द्वारा टीकाकरण कर प्रमाण पत्र दिया जायेगा,
हज 2023 के लिए राजस्थान के 6181 आवेदकों में से 6164 हज यात्रियों का चयन किया जा चुका है शेष सिर्फ 17 हाजियों का चयन होना बाकी है वो भी चयन हो जायेगा ओर राजस्थान से सभी लोग हज पर जायेंगे सभी हज यात्रियों को अपना ऑनलाइन बैंक रेफरेंस नंबर की बैंक स्लिप निकला कर पहली किस्त जमा करा कर ओरिजिन पासपोर्ट फोटो आदि डाक्यूमेंट्स के साथ राजस्थान स्टेट हज कमिटी जयपुर को भेजनी होगी इस वर्ष हाजियो की फ्लाइट जून 1st सप्ताह में जयपुर से जेद्दा और मदीना के लिए शुरू हो जाएगी,

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.