युवाओं में हार्ट अटैक व फैल्योर चिंता का विषय : डॉ. खण्डेलवाल 

( 5309 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 23 05:05

युवाओं में हार्ट अटैक व फैल्योर चिंता का विषय : डॉ. खण्डेलवाल 

उदयपुर | आमजन हृदय रोगों को लेकर गंभीर नहीं है , समस्या बढ़ने पर डॉक्टर से सलाह – परामर्श लेते है | आधुनिक जीवनशैली और ख़राब खानपान के कारण अन्य बीमारियों के साथ हृदय रोग बढ़ते है | संतुलित जीवनशैली अपनाकर हृदय को स्वस्थ रखा जा सकता है |
यह राय हार्ट एंड रिदम सोसायटी, एपीआई चेप्टर और पारस हेल्थ उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन डॉ. अमित खण्डेलवाल के नेतृत्व में हुई संगोष्ठी में हृदय रोग विशेषज्ञों ने व्यक्त किए | देश में बढती हृदय रोगियों की संख्या, हृदय रोग और इसके उपचार , विकल्पों एवं इसमे नवाचार विषय पर वार्ता के लिए लेकसिटी में कार्डियो वैक्युलर मेटाबोलिक सिम्पोजियम में देशभर के 150 से अधिक विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों ने हिस्सा लिया | आयोजन चेयरमैन डॉ. खण्डेलवाल ने कहा की चिंता की बात यह है हृदय रोग से अब कम उम्र के लोग व बच्चे भी प्रभावित हो रहे है | हृदय रोगों से बचाव और उपचार के बारे में मुख्या वक्ता डॉ. अरुण कोचर, डॉ. पियूष जैन, डॉ. जी.एल. शर्मा, डॉ. पियूष माथुर, डॉ. एस.के. कौशिक, डॉ. जय चोर्डिया और डॉ. संजय गाँधी ने अनुभव, शोध और विचार साझा किए | संगोष्टी की शुर्दुआत इसीजी विषय पर आधारित सवाल- जवाब से हुई | एट्रीयल फेब्रीलेशन मामलों में अधिक उम्र के मरीजों में रक्तस्राव को कैसे कम किया जा सकता है विषय पर डॉ. अरुण कोचर ने कहा कि हमारा हृदय बिना रुके लगातार काम करता है हमें इसकी देखभाल करनी चाहिए ।
डॉ. अमित ने जटिल एंजियोप्लास्टी में नवीनतम स्टेंट्स व अत्याधुनिक मेडिकेटेड एवं घुलनशील स्टेंट्स के प्रयोग पर कहा कि इन स्टेंट्स के उपयोग को आम करना होगा ताकि हर मरीज को इसका लाभ हो। हार्ट फैल्योर मामले की वर्तमान स्थिति पर पैनल डिस्कशन हुआ जिसमें मॉडरेटर डॉ. अमित खण्डेलवाल रहे। हार्ट फैल्योर विथ रिड्यूज्ड इंजेक्शन फ्रेक्शन के केसेज में डॉ. जी.एल. शर्मा ने कहा कि हार्ट फैल्योर की स्थिति में मरीज व परिजन काफी डर जाते हैं लेकिन अब इसका निदान संभव है।
कार्डियो वस्क्यूलर में नॉन स्टेटिन 'लिपिड लॉरिंग ड्रग के परिणामों पर डॉ. पीयूष जैन ने अपनी बात कही। आयोजन का शुभारंभ एपीआई चैप्टर के प्रेसिडेंट डॉ. बी.एस. बंब ने और अंत में पारस हेल्थ के डायरेक्टर डॉ. विक्रम सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया।                  
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.