मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निरोगी राजस्थान का सपना साकार हो रहा है : श्री जांगिड़

( 3723 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 23 01:05

पतली में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण, सड़कों का निर्माण कार्य शुरु

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निरोगी राजस्थान का सपना साकार हो रहा है : श्री जांगिड़

श्रीगंगानगर,  सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में गद्दरखेड़ा ग्राम पंचायत के गांव पतली में 45 लाख रुपये की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने किया। इस दौरान उन्होंने 10 लाख रुपये की लागत से बने अम्बेडर भवन हॉल का लोकार्पण व 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया।
 विधायक श्री जांगिड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 2020-21 में आईटीआई सादुलशहर स्वीकृत किया गया था। सादुलशहर व आसपास के गांवों के बच्चों के लिए तकनीकी शिक्षा और कुशलता के लिए सरकारी आईटीआई गांव गद्दरखेडा में बन रही है। यह क्षेत्र शिक्षा का हब बन गया है। पतली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चार कक्षाकक्षों का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य पूरा होते ही उनका लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने ग्राम पंचायत में इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलवाने व अन्य मांगों को पूरा करने की घोषणा की। विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 6 व 7 जून को लगने वाले कैम्प का हर व्यक्ति लाभ लेंवे क्योंकि इन कैम्पों में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से 10 तरह की राहत देने का गारंटी कार्ड दिया जा रहा है।
 इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान निशान सिंह संधू, सीआई रघुवीर सिंह बीका, बीडीओ जितेंद्र खुराना, छिन्द्रपाल चावला, पार्षद विजय बिश्नोई, बबन ढिल्लों, पूर्व सरपंच हरविंद्र सिंह बराड़, जसविंद्र सिंह बब्बू, मदन गद्दरखेड़ा, प्रतीक शर्मा, नरेंद्र सिंह बराड़, लखविंद्र सिंह लक्खा, कौर सिंह बराड, सुन्दर सिंह बराड़, जोगेंद्र सिंह, जसविन्द्र सिंह बोहड, करणी सिंह, जगपाल गाल्हा, गुरसिकन्द्र बेनीवाल, लवप्रीत सिंह, पृथ्वी राज, राजकरण राठी, निशान सिंह, कमल जोशी, भूपेन्द्र सिंह, जसपाल सिंह, जगरूप सिंह बराड़ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
--------


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.