कार्यवाहक अतिरिक्त आयुक्त  डागा  के निर्देश पर बड़ी मात्रा में पॉलीथिन कैरी बैग बरामद  

( 2646 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jun, 23 10:06

के डी अब्बासी

कार्यवाहक अतिरिक्त आयुक्त  डागा  के निर्देश पर बड़ी मात्रा में पॉलीथिन कैरी बैग बरामद  

 कोटा ।जिला पर्यावरण समिति की बैठक में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह एवं जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बुनकर के आदेश एवं समिति सदस्यों की मांग एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देश की पालना में राजेश डागा कार्यवाहक अतिरिक्त आयुक्त ने सिंगल यूज़ पॉलीथिन कैरी बैग के उपयोग पर प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान चला कर कार्रवाई की शुरुआत की गई ।
नगर निगम कोटा दक्षिण में प्राप्त सूचना के आधार पर सिंगल यूज प्लास्टिक को ज़ब्त करने की प्रभावी कार्रवाई की गई। धान मंडी स्थित दुकान पर प्लास्टिक कैरी बैग विक्रेता के यहां पर टीम द्वारा दबिश दी गई, जिसमें लगभग 60 किलो प्लास्टिक केरी बेग और डिस्पोजेबल पोलीथीन आइटम जप्त किए गए । इसी प्रकार की दूसरी कार्रवाई में बसंत बिहार गणेश तालाब कोटा में दुकानदार द्वारा भी प्रतिबंधित प्लास्टिक का विक्रय किया जा रहा था। वहां से भी टीम द्वारा लगभग 50 किलोग्राम प्लास्टिक जप्त कर संबंधित को पाबंद किया गया एवं प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई।
नगर निगम कोटा दक्षिण द्वारा कुछ समय पूर्व भी 220 किलोग्राम प्रतिबंधित पोलीथीन सामग्री ज़ब्त की गई थी ।
राजेश डागा कार्यवाहक अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि शहर में नाले नालियों में पोलीथीन के कारण जाम होने की समस्या रहती हैं और साथ ही गायों के द्वारा भी फेंकी गई पालीथीन खाने से उनकी अकाल मृत्यु हो जाती है ।इसलिए व्यापारी और आम लोगों को पालीथीन कैरी बैग का उपयोग बंद करना होगा ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.