दो दिवसीय निशुल्क कार्यशाला कल से

( 2974 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jun, 23 15:06

दो दिवसीय निशुल्क कार्यशाला कल से

उदयपुर। नेशनल स्कूल ऑफ डिजाईन एण्ड आटर््स की ओर से 9 व 10 जून को अशेाकनगर स्थित परिसर में दो दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।  
संस्थापक तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई ने बताया कि डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम किसी भी उत्पाद या सेवा को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं। इस आधुनिक संसार में बनें रहने के लिए हमें नए तौर-तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए, जिनमें से डिजिटल मार्केटिंग भी एक है जिसका उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। डिजिटल मार्केटिंग की एकमात्र ऐसा स्रोत है जिसके माध्यम से बेहतर परिणाम कम खर्चे और कम समय में लाए जा सकते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए नेशनल स्कूल आफ डिजाइन एंड आर्ट के अशोक नगर स्थित सेंटर पर डिजिटल मार्केटिंग की दो दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला कल से आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया की इस अवसर पर डिजिटल मार्केटिंग के उपयोग, इसके फायदे और रोजगार के अवसरों के बारे में बताया जाएगा। निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए एनएसडीए की अशोक नगर स्थित शाखा पर संपर्क किया जा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.