आज़ादी से पूर्व जन्में सदस्यों का बहुमान

( 33510 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 23 11:08

आज़ादी से पूर्व जन्में सदस्यों का बहुमान

उदयपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उदयपुर की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित क्लब ‘फील्ड क्लब’ की कार्यकारणी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अपने वरिष्ठ माननीय सदस्यों का बहुमान सम्मान किया जाएगा।
क्लब सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि ये वे सदस्य हैं जिन्होंने आज़ादी के पूर्व जन्म लिया और स्वतंत्रता सेनानियों के समर्पण को विविध रूपों में निहारा और बनती कोशिश उनका साथ देते उनके कार्यक्रमों, गतिविधियों, प्रभातफेरियों आदि में अपना सक्रिय सहयोग दिया।
क्लब उपाध्यक्ष राकेश चोर्डिया ने बताया कि यह बड़े हर्ष एवं गौरव का उल्लेखनीय अवसर है कि क्लब के 127 वरिष्ठतम सदस्यों में से 106 सदस्य वर्तमान में उदयपुर में हमारे मार्गदर्शक बने हुए हैं। इन 106 सदस्यों को शॉल, स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण कर सम्मानित किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.