बाँसवाड़ा शहर के श्री राधा-कृष्ण मंदिर में किशनपोल बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज द्वारा गणेशोत्सव को लेकर एक आम सभा हुई जिसमें भगवान गणेशजी को 1008 गणपति महामंत्र से दूर्वा अर्पण के साथ गणेशोत्सव का श्री गणेश किया गया । सर्वप्रथम गणेशजी की वंदना व गणेश भगवान की जयघोष गणपति बाप्पा मोरिया के पश्चात् 1008 गणेश महामंत्र से गणपति भगवान को दूर्वा अर्पण की गई । जिसमें सभी युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।
इसके पश्चात किशनपोल बालमुकुंद गणेश मंडल तेली समाज की एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें सामाजिक एकता के साथ भव्य गणेशोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया । गणेशोत्सव की रूप रेखा तैयार की गई एवं युवाओं को जिम्मेदारियां सौपी गई । बैठक में किशनपोल बालमुकुंद तेली समाज की महाप्रसादी भण्डारा एवं प्रतिभा सम्मान समरोह की दिनांक 24 सितंबर 2023 रविवार निश्चित की गई है ।
गणेशोत्सव को लेकर सभी युवाओं में जोश है एवं गणेशजी के दर्शन के लिए सभी आतुर है । बता दे की किशनपोल बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज गणेशोत्सव की सम्पूर्ण तैयारी भारत साधु समाज के महामंत्री एवं रामानन्द सम्प्रदाय के प.पू. महामण्डलेश्वर श्री महंत श्री हरिओमदासजी महाराज पीठाधीश्वर लालीवाव मठ के मार्गदर्शन में करता है । पीछले कई वर्षों से किशनपोल में दो गणेश मण्डल अलग अलग पाण्डाल लगाता था जो महाराजजी के दिव्याशीष व मार्गदर्शन में पीछले 2022 से एक ही पाण्डाल लगाकर सामूहिक रुप से संगठित होकर गणेशोत्सव मनाता है एवं समाजिक एकता का परिचय देता है ।
आपको बता दिया जाता है कि किशनपोल बालमुकुन्द गणेश मण्डल तेली समाज पिछले कई वर्षों से आकर्षण का केेन्द्र रहा है । मण्डल प्रतिवर्ष महाराजजी के मार्गदर्शन के अनुसार 1 से 2 फिट की गणेश प्रतिमा स्थापित करता है, किशनपोल बालमुकुन्द के दरबार में दर्शन कर हर कोई भाव, विभोर हो जाता है । मण्डल द्वारा पिछले वर्षों में जैसे अयोध्या राम मंदिर मॉडल, कॉविड 19 संदेश, कालिया मर्दन, सागर मंथन, प्रभु रथ में हुए सवार, उडे उडे हनुमान, मटकी फोड़ आदि की डिजि़्ाटल आकर्षक झांकियों का केन्द्र रहा है । बाँसवाड़ा शहर के तेली समाज के इस मण्डल की प्रमुख विशेषता यह है कि मण्डल द्वारा प्रतिवर्ष गणेशोत्सव के पश्चात सम्पूर्ण आय व्यय का ब्यौरा प्रिन्टेड घर घर जाकर वितरित किया जाता है । साथ ही गणेशजी आगमन व विसर्जन के दिन गणेश रथ को गणेश भक्तों द्वारा बिना जुता चप्पल द्वारा खिंचा जाता है । मान्यता है कि इस बालमुकुन्द गणेश रथ को खिंचने से हर मुरादे पुरी होती है ।
किशनपोल बालमुकुन्द गणेशजी की कृपा एवं दिव्य आशीर्वाद से इस किशनपोल बालमुकुन्द दरबार में जो-जो भी भक्तजन, दर्शनार्थी, दुःखी, पीडि़त, रोगी, संतान प्राप्ति, विद्या प्राप्ति एवं सामाजिक, आर्थिक तथा राजनैतिक उपलब्धियाँ पाने की दृष्टि से किशनपोल बालमुकुन्द के दरबार मंे पहुँचकर प्रार्थना करता है, बालमुकुन्द गणेशजी उसकी प्रार्थना को स्वीकार कर उनकी समस्याआंे का समाधान करके उनके मन मंे आस्था, विश्वास एवं आत्मबल जागृत करते है ।