चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ के शंभुपुरा रेलवे स्टेशन पर बहुप्रतीक्षित जोधपुर-इंदौर ट्रेन का ठहराव गुरुवार से शुरू हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर इंदौर ट्रेन के ठहराव पर भाजपा जिलाध्यक्ष मिट््ठूलाल जाट, सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, प्रदेश संयोजक श्रवण सिंह राव, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद, विधानसभा संयोजक रणजीतसिंह भाटी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी, जिला मंत्री हरिसिंह जाट, मंडल अध्यक्ष रतन डांगी ने रेलवे अधिकारियों के साथ उक्त ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद सी.पी. जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे के क्षेत्र में विगत साढ़े नौ वर्षों में ऐतिहासिक कार्य हुआ है। रेलवे स्टेशन के विकास से लेकर यात्री सुविधाओं के विस्तार का भी कार्य हुआ है। इस अवसर पर ओछड़ी सरपंच मुकेश गुर्जर, अनिल सुखवाल, नरेश जाट, अनिल आगाल ,बंशीलाल शर्मा, राजू अग्रवाल दिनेश शर्मा, दिलखुश जाट, मुकेश जाट, कुसुम जायसवाल, जितेंद्र शर्मा, नवीन सुखवाल, रवि कल, सत्यनारायण कुमावत, वरदीचंद डांगी, मंगल अहीर आदि उपस्थित थे।