प्रदेश प्रभारी सोलंकी का हुआ सम्मान

( 6420 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 23 23:09

महिला पतंजलि की तहसील प्रभारी के पद पर पाटीदार नियुक्त

प्रदेश प्रभारी सोलंकी का हुआ सम्मान

निम्बाहेड़ा।चित्तौड़गढ़ की निम्बाहेड़ा तहसील के आर्य समाज मंदिर परिसर में योग गुरु आचार्य कर्मवीर मेधार्थी के आशीर्वाद एवं तारा दीदी राज्य कार्यकारिणी सदस्य के मार्गदर्शन से महिला पतंजलि योग समिति जिला चितौड़गढ़ की बहनों एवं जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा द्वारा राजस्थान की राज्य संवाद प्रभारी श्यामा सोलंकी का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर श्यामा सोलंकी द्वारा भी सभी पदाधिकारियों को उपरने पहनाकर कर सम्मान करते हुए जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा की उपस्थिति में तहसील प्रभारी के पद पर मंदाकिनी पाटीदार को दायित्व देते हुए कार्यकारिणी गठित करने का विचार किया। निम्बाहेड़ा तहसील की बहनों ने बहुत ही उत्साहित होकर महिला पतंजलि योग समिति एवं संगठन को मजबूत बनाने के सुझाव दिए। इस अवसर पर शिखा शारदा, मंजु धाकड़, प्रियंका जेतावत, चंद्रकला साहू, ललिता साहू, परिधि एवं प्रीति इत्यादि के सहित राज्य कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह आंजना, शिवलाल आंजना, राधेश्याम धाकड़, रतन लाल राजोरा, किशन लाल माली, सत्यनारायण आदि पतंजलि संगठन के भाईयों ने भी सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम की समाप्ति पर राजस्थान राज्य संवाद प्रभारी श्यामा सोलंकी द्वारा सभी का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.