युवा एक होकर सामाजिक कार्यो में आगे आए: शाश्वत सक्सेना

( 9706 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 23 07:09

युवा एक होकर सामाजिक कार्यो में आगे आए: शाश्वत सक्सेना

चित्तौड़गढ़ । समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सबसे अधिक योगदान युवाओं का होता है इसलिए हम युवाओं को एक होकर सामाजिक कार्यो को करने हेतु आगे आना होगा।

यह बात यूथ मूवमेंट,राजस्थान के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने बड़ीसादड़ी के कृष्ण वाटिका में रविवार को युवाओं से कही। बैठक में सक्सेना को क्षेत्र के युवाओं की बेरोजगार संबधी समस्या से अवगत कराया गया। इसके बाद सभी ने क्षेत्र के पर्यावरण के प्रति जागरूक होने और दूसरों को भी जागरूक करने का प्रण लिया।

बड़ीसादड़ी यूथ मूवमेंट के नगर अध्यक्ष गौरव डांगी ने बैठक में सक्सेना की सहमति से नगर मंडल के पदाधिकारियों की घोषणा की । डांगी ने बताया कि नगर उपाध्यक्ष करण गवारिया और पवन सिंह भाटी, नगर महामंत्री राहुल नलवाया, नगर मंत्री सक्षम मेहता और नवीन नलवाया, नगर मीडिया प्रभारी तुषार शर्मा और राजेश साहू को मनोनीत किया गया है।

इससे पहले बड़ीसादड़ी पहुंचने पर संस्थापक शाश्वत सक्सेना का के.पी.सिंह राठौड़, चेतन जायसवाल, राजेश साहू, करण गवारिया, पवन सिंह भाटी, राहुल नलवाया, सक्षम मेहता, नवीन नलवाया, तुषार शर्मा आदि युवाओं ने स्वागत किया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.