वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी और एम पी यु ए टी के मध्य नये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर 

( 3531 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 23 16:09

वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी और एम पी यु ए टी के मध्य नये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर 

नई दिल्ली/ उदयपुर, । वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया और महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी उदयपुर के बीच आज दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

 वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो वर्ने ग्लोवर एवं एम पी यू ए टी के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने एम ओ यू पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते में पिछले वर्ष हुए समझौते को अगले 5 वर्ष के लिए बढ़ाया गया है ।


कुलपति डॉ कर्नाटक ने बताया कि यह हम सभी के लिए एक आभूतपूर्ण पल है जिसे संजोया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस एम ओ यू के मध्यम से एमपीयूएटी और वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय के मध्य शोध और विधार्थियो के उच्च अध्ययन को नये आयाम मिलेंगे। इस समझौते के द्वारा हमारे विद्यार्थियों को ऑस्ट्रेलिया के श्रेष्ठतम शिक्षण संस्थान में अध्ययन एवं शोध का अवसर मिलेगा इस वर्ष मृदा एवं जल अभियांत्रिकी विभाग सीटीआई के दो छात्रों का चयन पी एच डी के लिए डुएल डिग्री प्रोग्राम के अंतर्गत हो चुका है, जिसका पूरा खर्च वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय देगा। अभी पिछले माह ही एमपीवीटी के 14 छात्र वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय में भारतीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौटे हैं।  सीटीआई के  डीन डॉ. पी के सिंह ने बताया कि इस समझौते के तहत पीएचडी के छात्र-छात्राओं को ऑस्ट्रेलिया आवास के दौरान 30000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी इसके अलावा उच्च लागत वाली परियोजनाओं में 6000 ऑस्ट्रेलिया डॉलर एवं कम लागत वाली परियोजना के लिए न्यूनतम राशि प्रदान की जाएगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.