विधायक श्री गौड़ ने किया 72 लाख की लागत से सड़कों का शिलान्यास

( 3388 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 23 11:09

विधायक श्री गौड़ ने किया 72 लाख की लागत से सड़कों का शिलान्यास

श्रीगंगानगर । गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने वार्ड नम्बर 12 में 30 लाख रुपये की लागत से श्री राम बारात घर के सामने वाली सीसी सड़क का शिलान्यास व 42 लाख रुपये की लागत से मोती पैलस से मल्टी पर्पज स्कूल तक एवं संपत बस्ती में विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। सड़कों का शुभारंभ करने पर क्षेत्रवासियों ने श्री गौड़ का नागरिक अभिनंदन व सम्मान किया।
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्री गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा गंगानगर विधानसभा में सड़क, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गंगानगर विधानसभा में अनेकों विकास एवं निर्माण कार्य अभी तक करवाए गए हैं और विभिन्न निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं।
श्री गौड़ ने कहा कि आज वार्ड नम्बर 12 में 30 लाख रुपये की लागत से श्री राम बारात घर के सामने वाली सीसी सड़क का शिलान्यास व 42 लाख रुपये की लागत से मोती पैलस से मल्टी पर्पज स्कूल तक एवं संपत बस्ती में विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि 72 लाख रुपये की लागत से सड़कें बनने से क्षेत्रवासियों को सुविधा होगी। उक्त सड़क बनने से हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी। गत चार वर्षों में निरन्तर विकास के कार्य किये जा रहे हैं तथा हर क्षेत्र में कोई न कोई विकास का कार्य अवश्य हुआ है। सड़क की बात करें तो गंगानगर सड़क विकास में अग्रणी है। जितना विकास वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुआ हैए उतना कभी नहीं हुआ।
सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण करने पर आमजन द्वारा विधायक श्री गौड़ का फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पार्षद दलीप लावा, जेपी श्रीवास्तव, प्रेम नायक, मंगत गेरा, अशोक नागपाल, भंवर मेघवंशी सहित अन्य मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.