अंबानी परिवार के गणपति उत्सव में बॉलीवुड के कईं जाने-माने सितारे पहुंचे। इस उत्सव में कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर जैसे सितारों ने शिरकत की। हालांकि महफिल की जान रहीं ऐश्वर्यां राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन जी हां, अंबानी पैमिली के पंक्शन में ऐश्वर्यां अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थीं।ऐश्वर्यां राय और आराध्या बच्चन को गणपति महोत्सव में एक जैसे सूट में ट्विनिग करते हुए देखा गया। बस अलग था तो सूट का रंग। जहां ऐश्वर्यां ने ब्लू कलर का सूट पहना था। वहीं आराध्या येलो रंग के सूट में स्पॉट हुईं। दोनों के इस वीडियो पर पैन्स की भी जमकर प्रतिाियाएं देखने को मिली। हर बार की तरह इस बार भी वुछ लोग आराध्या बच्चन को उनके हेयरस्टाइल के लिए ट्रोल करते दिखे, तो वुछ लोगों ने मां-बेटी की जोड़ी और उनके संस्कार की जमकर तारीफ की।वीडियो में आप देख सकते हैं कि आराध्या बच्चन हाइट में अपनी मां ऐश्वर्यां के बराबर हो गईं हैं।