तेलंगाना सरकार ने लॉन्च किया व्हाट्सएप चैनल

( 2395 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 23 07:09

तेलंगाना सरकार ने लॉन्च किया व्हाट्सएप चैनल

तेलंगाना सरकार समय-समय पर लोगों तक आधिकारिक जानकारी और सेवाएं पहुंचाने के लिए उन्नत प्रौदृाोगिकी मीडिया और प्लेटफार्मो का उपयोग कर रही है। इस संबंध में, तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यांलय (सीएमओ) में बुधवार को एक व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया। इस चैनल के माध्यम से, सरकार सीएमओ से नागरिकों तक की घोषणाओं को प्रसारित करती है। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यांलय (तेलंगाना सीएमओ) के व्हाट्सएप चैनल का उपयोग करके लोग सीएम केसीआर की खबरों से अपडेट रह सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किस प्रकार उम्मीदवार इस चैनल से जुड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि सबसे व्हाट्सएप एप्लिकेशन खोलें। मोबाइल पर अपडेट अनुभाग चुनें। डेस्कटॉप पर चैनल टैब पर क्लिक करें। फिर ठऋ्ठ बटन पर क्लिक करें और चैनल ढूंढें चुनें। टेक्स्ट बॉक्स में तेलंगाना सीएमओ टाइप करें और सूची से चैनल चुनें। सुनिाित करें कि चैनल नाम के आगे हरा टिक मार्व है। ़फॉलो करें बटन पर क्लिक करें और तेलंगाना सीएमओ चैनल से जुड़ें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.