विश्वस्तरीय तकनीक सेवा संगठन बीएलएस इंटरनेशनल ने वंपनी के संबंध में आज एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। वंपनी अपनी स्ट्रैटेजिक साझेदारी को पीएसबी अलायन्स के साथ शुरू कर रही है। इस साझेदारी का उद्देश्य एक व्यापक नेशनवाइड नेटवर्व के माध्यम से उन्नत डोरस्टेप बैंकिग सेवाओं को पेश करके बैंकिग अनुभवों में बदलाव करना है । शुरुआत में इसमें 58 शहरों को शामिल किया जाएगा। बैंकिग क्षेत्र तथा ग्राहकों की पंसद में तेजी से बदलाव के कारण यह कदम उठाया गया है।