हरमनप्रीत सिंह व लवलीना होंगे ध्वजवाहक

( 2120 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 23 08:09

हरमनप्रीत सिंह व लवलीना होंगे ध्वजवाहक

भारतीय हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन २३ सितम्बर को हांगझोउ में एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए संयुक्त ध्वजवाहक बनाने का फैसला किया॥। एशियाई खेलों में इस दफा कुल ६५५ भारतीय खिलाड़़ी हिस्सा ले रहे हैं जो देश का अब तक का सबसे बड़़ा दल है। भारतीय दल के दल प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा ने कहा‚ ‘हमने आज काफी सोच विचार के बाद यह फैसला किया।' भारतीय वुशु संघ के प्रमुख बाजवा ने कहा‚ ‘इस बार एशियाई खेलों के लिए हमारे दो ध्वजवाहक होंगे – हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन।'॥ स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़़ा २०१८ जकार्ता एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक बने थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.