दिल्ली में रामलीला, दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के मद्देनजर होने वाले धरमिक आयोजनों को भव्य और सुविधाजनक बनाने के लिए सीएम अरविद केजरीवाल लगातार तत्पर और गंभीर हैं। इन धरमिक आयोजनों के दौरान आयोजकों के साथ-साथ दिल्ली के लोगों को कोईं असुविधा न हो, इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसी के मद्देनजर सीएम अरविद केजरीवाल ने रामलीला, दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की रात 12 तक की अनुमति दे दी है। अभी रात 10 बजे तक ही इसके इस्तेमाल की अनुमति थी। यह अनुमति 15 से 24 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान आयोजकों को ध्वनि प्रदूषण नियमों का कड़ाईं से पालन करना होगा। मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल से लववुश रामलीला कमेटी समेत अन्य आयोजकों ने लाउस्पीकर के इस्तेमाल की समयावधि बढ़ाने का अनुरोध किया था।