जनता सेना का एक अक्टूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारियां शुरू

( 2746 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 23 01:09

जनता सेना कोर कमेटी बैठक का आयोजन, मेवाड़ की विभिन्न सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी

जनता सेना का एक अक्टूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारियां शुरू


उदयपुर। जनता सेना राजस्थान का एक अक्टूबर रविवार को वल्लभनगर विधानसभा के भटेवर में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारियों व अन्य विषयों पर चर्चा के लिए मंगलवार को भीण्डर राजमहल में कोर कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने की। बैठक में मेवाड़ की विभिन्न सीटों पर जनता सेना के उम्मीदवार उतारने पर भी पैनल फाइनल किया गया।
कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारियां
कोर कमेटी बैठक में एक अक्टूबर को भटेवर में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। इस पर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियों के लिए कमेटियों गठित की गई। वहीं प्रत्येक पंचायत से कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेशभर के वरिष्ठ नेताओं व युवा नेताओं के आने पर भी चर्चा हुई।
मेवाड़ की विभिन्न सीटों के लिए पैनल तैयार
कोर कमेटी बैठक में मेवाड़ की विभिन्न सीटों के लिए पैनल भी तैयार किये गये। जिसमें उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, गोगुंदा, खेरवाड़ा, वल्लभनगर, धरियावद, मावली, सलूम्बर, झाड़ोल व बड़ी सादड़ी आदि सीटों का पैनल तैयार कर दिया गया। जिसको लेकर भी जल्द फैसला किया जायेगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूरालाल मेनारिया, प्रदेश महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा, पारस नागौरी, सज्जनसिंह राणावत, प्रदेश संरक्षक रूपलाल मेनारिया, राकेश पचौरी, रोशनलाल तारावट, उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष धर्मराज मियावत, प्रकाश जैन, अरूण भाणावत, आशाराम भाट, रूण्डेड़ा सरपंच कालुलाल मेनारिया, पर्वतसिंह राठौड़, किशनलाल अहीर, नाहरसिंह शक्तावत, अशोक धर्मावत, कमलेन्द्र सिंह शक्तावत, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, भीण्डर नगर पालिका उपाध्यक्ष मगनीराम रेगर आदि उपस्थित थे।
 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.