गीतांजली डे़न्टल एण्ड़ रिसर्च इंस्ट्टियुट में 2023 (ओरियनटेशन कार्यक्रम ) का आयोजन दिनांक 23-अक्टुबर-2023 को स्वर्गीय नर्मदा देवी अग्रवाल भवन मे समपन्न हुआ । बीड़ीएस 2022 के छात्रो द्वारा फर्स्ट ईयर (2023) के छात्रो के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस समारोह के दौरान डॉ. एफ.एस. मेहता, माननीय कुलपति, गीतांजलि विश्वविद्यालय और डॉ. निखिल वर्मा - माननीय प्राचार्य, गीतांजलि डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट एवं डॉ. मनजिंदर कौर - अतिरिक्त डीन गीतांजलि मेडिकल काॅलेज उपस्थित रहे ।