एयरटेल ने उदयपुर में लॉन्च किया इनोवेटिव मार्केटिंग कम्युनिकेशंस प्लैटफॉर्म - एयरटेल आइक्‍यू रीच

( 3711 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 23 11:12

अब उदयपुर में व्यापारी पूर्व-निर्धारित ग्राहकों तक व्यक्तिगत सन्देश भेज सकेंगे

एयरटेल ने उदयपुर में लॉन्च किया इनोवेटिव मार्केटिंग कम्युनिकेशंस प्लैटफॉर्म  - एयरटेल आइक्‍यू रीच

उदयपुर ।  भारत की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों में से एकए भारती एयरटेल (एयरटेल) ने आज उदयपुर में अपनी तरह का पहला मार्केटिंग कम्युनिकेशन प्लैटफॉर्म   - एयरटेल आइक्‍यू  रीच लॉन्च करने की घोषणा की। छोटे व मध्यम वर्ग के व्यवसाई (एसएमबी) को उनके ग्राहकों की आवश्यकतानुसार सहभागिता रणनीति के अनुरूप अपने व व्यवसाइक संदेशों को बेहतर बनाने की क्षमता प्रदान करने के लिए डिजाइन किये गए इस प्लैटफॉर्म से शहर में व्यवसाईयों को किफयती तरीके से अपने.अपने लक्षित ग्राहकों तक पहुँचने में आसानी होगी। एयरटेल बिजनेस के हेड - डिजिटल प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज, अभिषेक बिस्वाल ने कहा कि - एयरटेल के हर कार्य के केंद्र में ग्राहक होते हैं। हमने एयरटेल आइक्‍यू रीच को खासकर नये उभरते व्यावसाई वर्ग के लिए डिजाइन किया है, ताकि उन्हें अपने ग्राहक अनुरूप संदेशों को बेहतर बनाने में मदद मिल सके। यह प्लैटफॉर्म लक्षित ग्राहकीय संदेशों में उपऋमों को सुविधा प्रदान करने के लिए एयरटेल के इंफ्रास्ट्रक्चर, डेटा और इंजीनियरिंग विशेषज्ञता की शक्ति के साथ-साथ अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ उठाता है। उदयपुर में व्यावसायिक संगठन और कारोबारी अब अपने व्यावसाय की वृद्धि के लिए इस प्लैटफॉर्म का लाभ उठा सकते हैं। इससे उन्हें अपनी ग्राहक अधिप्राप्ति लागत कम करने और हमारे अभिनव समाधान के माध्यम से सही व्यक्तिगत सन्देश के द्वारा सही समय पर सही ग्राहक को लक्षित करने में आसानी होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.