पीएमसीएच में धूमधाम सें मनाया बसंतोत्सव

( 10192 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 24 14:02

माँ वीणापाणि शारदे से माॅगा आर्शीवाद

पीएमसीएच में धूमधाम सें मनाया बसंतोत्सव


उदयपुर । वसंत पंचमी पर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में माँ वीणापाणि शारदे की पूजा अर्चना कर उनसे विद्यादान की प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय के वाइस चाॅसलर डॉ.ए.पी.गुप्ता,पीएमसीएच की एडीशनल प्रिंसिपल डाॅ.विनोदिनी वराहडे,स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डाॅ.राजरानी शर्मा एवं माॅगीलाल लोहार आदि ने माॅ सरस्वती की मूर्ति पर विधि विधान सें फूल पुष्प अर्पित कर आरती की। बसंतोत्सव के इस मौके पर विधार्थीयों नें संकल्प लिया कि जिस तरह से माँ सरस्वती मन को खुश करने वाली है, उसी खुशहाली से हर आम और खास का तन भी स्वस्थ और निरोगी रहे। इस दौरान काॅलेज के छात्र छात्राओं सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.