उदयपुर अध्या में भगवान् श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर स्थापना पर 'श्रीराम वंदना' के लेखन पर उदयपुर, राजस्थान के साहित्यकार, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत सखी साहित्य परिवार (रजि.) ने साहित्य नीलकमल सम्मान से सम्मानित किया है
उन्हें यह सम्मान वर्चुअल माध्यम से संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. दीपका सुतोर्दिया द्वारा प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि डॉ. छतलानी को इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। वे जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं तथा विश्व भाषा अकादमी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष हैं।