भीलवाड़ा | वर्तमान सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी ने लाईब्रेरियन के दायित्व को विस्तृत कर दिया है।आधुनिक दौर में अथाह सूचनाओं के सुप्रबंधन एवं वक्त जरूरत पर वांछित सूचना तत्काल उपलब्ध कराने में लाईब्रेरियन की चुनौतिपूर्ण भूमिका है। यह उद्गार संगम विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो.मानस रंजन पाणिग्रही ने इस विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विज्ञान विभाग में आज 15 मार्च 2024 से प्रारंभ हुए दो दिवसीय पुनश्चर्या कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अध्यक्षीय उद्बोधन में व्यक्त किये। मुख्य वक्ता वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय - कोटा के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक प्रो.एच.बी.नंदवाना ने कहा कि पुस्तकालय में पुस्तकों की बजाय सूचनाओं की बढ़ती मांग को पूरा करना लाईब्रेरियन के लिए समय की मांग है।विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि बढती प्रतिस्पर्धा एवं डिजिटल संसाधनों के दौर में लाईब्रेरियन्स का तकनीक अभ्यस्त होना आवश्यक है। इस अवसर पर डॉ.अवधेश जौहरी ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन अभिषेक पाराशर ने किया तथा धन्यवाद प्रमिला चौबे ने दिया।