रूसी ड्रोन हमले से यूक्रेन के मिकोलाइव शहर में होटल में लगी आग

( 5113 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 24 08:04

रूसी ड्रोन हमले से यूक्रेन के मिकोलाइव शहर में होटल में लगी आग

रूसी ड्रोन हमले में रविवार तड़के मिकोलाइव शहर पर हमला किया गया जिससे एक होटल में आग लग गईं और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। प्रांतीय गवर्नर ने यह जानकारी दी। यह हमला ऐसे समय किया गया जब दो साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध में यूक्रेनी सैनिकों को गोला-बारद की कमी से जूझना पड़ रहा है। यूक्रेन के दक्षिणी मिकोलाइव प्रांत के गवर्नर विताली किम ने कहा कि रूसी ड्रोन ने प्रांती य राजधानी (मिकोलाइव) में एक होटल को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले से होटल में आग लग गईं जिसे हालांकि बाद में बुझा दिया गया। किम ने यह भी बताया कि हमले से शहर के घरों और कार्यांलयों को गर्म रखने वाले बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है, लेकिन उन्होंने कोईं विवरण नहीं दिया। रूसी सरकारी एजेंसी आरआईंए ने दावा किया कि मिकोलाइव पर हमले में एक शिपयार्ड को निशाना बनाया गया जहां नौसैनिक ड्रोन एकत्र किए जाते हैं, इसके साथ ही एक होटल को भी निशाना बनाया गया जिसमें अंग्रेजी बोलने वाले भाड़े के सैनिक रहते हैं जो यूोन के लिए लड़ते हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.