पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन ने इमरान खान की पार्टी पर साधा निशाना

( 6794 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 24 08:04

पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन ने इमरान खान की पार्टी पर साधा निशाना

पाकिस्तान की मौजूदा गठबंधन सरकार के नेताओं ने केवल सेना के साथ बातचीत की मांग करने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि अगर वह सेना को राजनीति में शामिल करना चाहते हैं तो उन्हें नागरिक अधिकारों की सर्वोच्चता को लेकर शिकायत नहीं करनी चाहिए। दरअसल, इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआईं) के वरिष्ठ नेता शहरयार आफरीदी ने गठबंधन सरकार से बातचीत के प्रस्तावों को लेकर शुावार को दावा किया कि पार्टी बातचीत करेगी, लेकिन बिलावल भुट्टो-जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) या सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के साथ नहीं। पाकिस्तान मुस्लिम लीगनवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता ख्वाजा साद रफीक ने कहा कि 71 वर्षीय खान की पीटीआईं अगर सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत करना चाहती है, तो उसे नागरिक अधिकारों की सर्वोच्चता को लेकर शिकायत नहीं करनी चाहिए। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.