एलन मस्क बीजिंग पहुंचे

( 7225 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 24 08:04

एलन मस्क बीजिंग पहुंचे

अरबपति कारोबारी एलन मस्क रविवार को बीजिंग पहुंच गए। इस बीच चीन के बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उनके द्वारा टेस्ला की स्वचालित ड्राइविंग तकनीक का अनावरण करने की भी अटकलें हैं। चीन के सरकारी प्रसारक सीटीजीएन के अनुसार, स्पेसएक्स और टेस्ला के प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए चीन परिषद (सीसीपीआईंटी) के निमंत्रण पर चीन की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने चीन के साथ आगे के सहयोग पर चर्चा करने के लिए सीसीपीआईंटी अध्यक्ष रेन होंगबिन से मुलाकात की। हांगकांग के समाचार पत्र साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट ने लिखा कि मस्क के स्टेट काउंसिल में वरिष्ठ चीनी अधिकारियों और बीजिंग में पुराने दोस्तों से मिलने की संभावना है। मस्क ने शंघाईं में सात अरब डॉलर के निवेश से एक ईंवी संयंत्र स्थापित किया था, जिसके बाद से उनकी टेस्ला ईंवी चीन में लोकप्रिय हो गईं है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.