पीएमसीएच में चिकित्सा शिक्षा प्रौद्योगिकियों पर कार्यशाला शुरू

( 2893 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 24 05:04

पीएमसीएच में चिकित्सा शिक्षा प्रौद्योगिकियों पर कार्यशाला शुरू

उदयपुर,पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हाॅस्पिटल भीलो को बेदला में चिकित्सा शिक्षकों (चिकित्सा शिक्षा में बुनियादी पाठ्यक्रम) के लिए चिकित्सा शिक्षा प्रौद्योगिकियों पर एक कार्यशाला आज से शुरू हुई।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के पर्यवेक्षक डॉ.मेधा माथुर, एसोसिएट प्रोफेसर, सामुदायिक चिकित्सा, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की देखरेख में 29 अप्रैल से 1 मई 2024 तक चलने वाली इस कार्यशाला का उद्घाटन पीएमयू के प्रिसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल ने किया।
कार्यशाला के समन्वय सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ.गौरव वधावन, ने बताया कि इस कार्यशाला में पीएमसीएच की फैकल्टी द्वारा चिकित्सा शिक्षा की बारीकियों पर ब्याख्यान दिए गए।  इस कार्यशाला में 30 प्रतिभागी(संकाय सदस्य) भाग ले रहे है। कार्यशाला का उद्देश्य नए योग्यता आधारित चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार मेडिकल छात्रों को पढ़ाने के लिए संकाय सदस्यों को प्रशिक्षित करना और सक्षम डॉक्टर तैयार करना था जो कुशल होंगे और वैश्विक मानकों के अनुरूप हमारे देश की सेवा करने में सक्षम होंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.