पंकज बंसल: दासपा में आर डी फाउंडेशन की सेवाओं से प्रेरित

( 10917 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 24 06:04

पंकज बंसल: दासपा में आर डी फाउंडेशन की सेवाओं से प्रेरित

 जालौर।आर डी फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से दासपा गाँव में अपनी सेवाएं दे रहा है, जिसका प्रभाव स्थानीय लोगों के चेहरों पर खुशी के रूप में निरंतर दिखाई दे रहा है। हाल ही में, समाजसेवी उद्योगपति पंकज बंसल ने दासपा गाँव में आयोजित एक स्वास्थ्य कैम्प में फाउंडेशन के कार्यों का निरीक्षण किया।

फाउंडेशन के सचिव, गजेंद्र सिंह कारोला ने बताया, “हमारी मोबाइल हेल्थ वैन हर सप्ताह 22 से अधिक गांवों में जाती है, जहाँ वे सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज करती हैं। इस पहल के माध्यम से, हमने अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया है और वे अब पूर्णतः स्वस्थ हैं।”

पंकज बंसल ने इस कैम्प के दौरान वैन में मौजूद दवाइयों और उपलब्ध सेवाओं की गहन जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा, “जिस तरह से फाउंडेशन गांवों में बढ़ती बीमारियों को देखते हुए सेवाएँ प्रदान कर रहा है, वह वाकई में बहुत प्रभावी है। इससे मुझे भी लोगों के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली है।”

अंत में, बंसल ने आर डी फाउंडेशन की टीम और उनके मित्र चेतन सिंह राठौड़ को उनके के उत्कृष्ट कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ दीं। बंसल ने यह भी जोर देकर कहा कि इस तरह के सेवा प्रयास समाज में व्यापक परिवर्तन ला सकते हैं और अन्य उद्यमियों को भी समाजसेवा की दिशा में प्रेरित कर सकते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.