डीपीएस, उदयपुर के छात्रों ने सीखे राजस्थानी प्रिंटिंग के गुर

( 2171 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 May, 24 00:05

डीपीएस, उदयपुर के छात्रों ने सीखे राजस्थानी प्रिंटिंग के गुर

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के फैशन स्टडीज विषय के छात्र विद्यालय में विषयाध्यापक श्री दिनकर भारती के निर्देशन में आवरण एन जी ओ द्वारा संचालित राजस्थानी टेक्सटाइल दाबू प्रिंटिंग फैक्ट्री का अवलोकन करने गए।
यहाँ विद्यार्थियों ने प्राकृतिक रंगों के निर्माण, उन रंगों से कपडे पर ब्लॉक प्रिंट करना तथा कपड़े के प्रिंट को अलंकृत करने के गुर सीखें, साथ ही उन्होंने कपडे की कटिंग के बाद बचे हुए कपडे से विभिन्न प्रकार की उपयोगी वस्तुएँ बनाने की कला सीखी। यहाँ की संपूर्ण प्रक्रिया पर्यावरण सहयोगी है। प्रदूषण नहीं‘ फैलाता। छात्रों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्य संजय नरवरिया ने छात्रों को अधिकाधिक दक्षता व कौशल निर्माण के विषयों के प्रति रुझान हेतु प्रेरित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.