वीगन प्रोडक्ट को बढ़़ावा देनें के कार्य को विधायक,महापौर व उप महापौर ने सराहा

( 16022 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 May, 24 02:05

वीगन प्रोडक्ट को बढ़़ावा देनें के कार्य को विधायक,महापौर व उप महापौर ने सराहा


उदयपुर। वेज वोयेज फाउण्डेशन एवं एनिमल क्लाइमेट एण्ड हेल्थ सेव फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला के पश्चात आम जन को वीगन प्रोडक्ट का उपयोग करने हेतु तैयार किये गये पोस्टर का आज विधायक ताराचदं जैन,महापौर जी.एस. टांक एवं उप महापौर पारस सिंघवी ने आज विमोचन किया।
फाउण्डेशन के संस्थापक आर.क.ेसिंह ने बताया कि विमोचन के दौरान तीनों अतिथियों ने शरीर को स्वस्थ रखनें हेतु वीगन प्रोडक्ट को सबसे बेहतर माध्यम बताया। इन्होंने बताया कि गाय जो खाती है वहीं दूध के रूप में हमें देती है। इसलिये हमें गाय के दूध एवं दूध बनें उत्पादों के स्थान पर बााजार में उपलब्ध वीगन उत्पादों को अपनाना चाहिये ताकि हम व हमारा परिवार स्वस्थ रह सकें। इस अवसर पर धैर्यशीलसिंह, भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश समन्वयक यशवन्त मण्डावरा,अपराजिता आशीष, जया लक्ष्मी राय,नमृतासिंह देवड़ा,अलीपुरा की पार्षद कुसुम पंवार भी मौजूद थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.