पानी पिलाओ, पक्षियों को बचाओ इवेंट में निम्स विश्वविद्यालय ने दिखाया समर्पण

( 4121 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 24 06:05

पानी पिलाओ, पक्षियों को बचाओ इवेंट में निम्स विश्वविद्यालय ने दिखाया समर्पण

25 मई 2024 को निम्स विश्वविद्यालय, जयपुर में 'पानी पिलाओ, पक्षियों को बचाओ' इवेंट का आयोजन किया गया। इस अद्भुत उत्सव में निम्स विश्वविद्यालय के प्रमुख शिक्षक और छात्र एकत्र हुए। इस अवसर पर प्रमुख उद्देश्य था पक्षियों को प्राकृतिक जल संसाधन के साथ संगत बनाने और उनकी संरक्षण की जागरूकता बढ़ाना।

प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने छात्रों को सामाजिक कल्याण के कार्यों में प्रेरित किया और उन्हें प्राकृतिक जल संसाधन के महत्व को समझाया। उन्होंने छात्रों को पानी के संयोजन और प्रबंधन की महत्वपूर्णता को समझाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया।

इस उत्सव के दौरान, विशेषज्ञों ने भारतीय विरासत के प्रमुख पक्षियों की संरक्षण की महत्वपूर्णता पर चर्चा की और शिक्षाप्रद गतिविधियों को आयोजित किया।

**Keywords:** #NIMSUniversity #WaterConservation #BirdsProtection #EnvironmentalAwareness #NatureConservation #ProfessorAmericaSingh #WildlifeProtection #EventCoverage #Rajasthan #SocialResponsibility


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.