GMCH & श्री मेवाड़ एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के मध्य हुआ एयर एंबुलेंस का ऍम ओ यू

( 2305 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 24 14:06

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल तथा श्री मेवाड़ एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के मध्य हुआ एयर एंबुलेंस का ऍम ओ यू

GMCH & श्री मेवाड़ एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के मध्य हुआ एयर एंबुलेंस का ऍम ओ यू

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर तथा श्री मेवाड़ एविएशन प्राइवेट लिमिटेडके बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए जैसा की विदित है गीतांजली हॉस्पिटल पिछले 17 वर्षों से दक्षिण राजस्थान एवं आस पास के राज्यों के रोगियों के लिए मेडिकल सुविधाएं एवं नई तकनीकों द्वारा इलाज के लिए सदैव अग्रसर रहा है । गीतांजली हॉस्पिटल एयर एम्बुलेंस की सुविधा देने वाला दक्षिण राजस्थान का एकमात्र हॉस्पिटल है।
इस एमओयू को कैप्टेन विक्रांत एवं सीओओ ऋषि कपूर द्वारा साइन किया गया इसके चलते अब रोगी को बहुत ही कम समय में आवश्यक गंतव्य में एयर एम्बुलेंस द्वारा लाया एवं भेजा जा सकता है एवं रोगी की उत्पन्न हुई जटिल परिस्तिथियों पर काबू किया जा सकता है। जैसे कि कई बार जब आपातकालीन स्थिति पैदा होती है जिसमें कि समय की कमी की समस्या सबसे महत्वपूर्ण रहती है ऐसे में यह एयर एंबुलेंस की सुविधा एक वरदान से कम नहीं है। एयर एंबुलेंस में मरीज़ से सम्बंधित सभी प्रकार के आवश्यक दतावेज़ एवं मेडिकल संबंधित सभी सुविधाएं गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा मुहैया कराई जाएंगी एवं वायु उड़ान से संबंधित सभी प्रकार की औपचारिकतायें, सुविधाएं एवं इंतजाम की जिम्मेदारी मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विसेज एलएलपी की रहेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.