द्वितीय मेवाड़ कप नेशनल कराटे चेम्पीयनश्ािप . 2024 का आयोजन

( 2550 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jul, 24 02:07

द्वितीय मेवाड़ कप नेशनल कराटे चेम्पीयनश्ािप . 2024 का आयोजन

उदयपुर के. वी.एस कराटे एकेडमी की और से द्वितीय मेवाड़ कप नेशनल कराटे चेम्पियनशिप - 2024 वर्सटाइल शोतोकोन कराटे फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुई के.वी. एस कराते एकेडमी की संस्थापक एवं वर्सेटाइल शॉटोकॉन कराटे फेडरेशन राजस्थान की जनरल सेक्रेटरी कराते कोच सेन्सई नीलमणि पँवार (ज्योति ) ने बताया की प्रतियोगिता में 300 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
समापन समारोह में ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, पार्षद संतोष मेनारिया, तख्त सिंह, अमृत लाल मेनारिया मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान सेन्सई तपन, महावीर सिंह चौहान,वर्सटाइल शोतोकोन कराटे फाउंडेशन के प्रेसिडेंट एंड डायरेक्टर पिंकी गौर, देवेन्द्र गौर सहित सभी टीम कोच ने प्रतियोगिता को सफल बनाया। सबसे बड़ी टीम के रूप में कमांडो मार्शल आर्ट, द्वितीय बड़ी टीम द - रे मार्शल आर्ट और तीसरी बड़ी टीम सुरक्षा मार्शल आर्ट को नगद राशि से सम्मानित किया गया। के. वी.एस कराटे एकेडमी के 42 बच्चों ने नेशनल कराटे चेम्पीयनशिप में भाग लिया। जिन्हें गोल्ड, सिल्वर, कांस्य प्राप्त किये। लेकिन के.वी.एस ने ट्राफी से अपने आप अलग रखा। प्रतियोेगिता के दौरान सभी अधिकारियों रेफरी और टीम कोच को भी ट्राफियां प्रदान की दी गई। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में वंशिका, कुषवर्धन, दिशिता आर्य, सोनाक्षी चौहान, लक्षिका पंवार, प्रहर्ष जैन, दिव्यांश सिंह गौर, प्रिंस चुंडावत ने आयोजन को सफल बनाया। प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह से भाग लेकर गोल्ड, सिल्वर, बॉन्ज मेडल जीते।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.