पीआईएमएस अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया

( 2311 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 24 10:07

पीआईएमएस अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया

उदयपुर। पीआईएमएस अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के एमबीबीएस छात्रों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। छात्रों ने रंग-बिरंगे पोस्टर्स तैयार किए और अस्पताल परिसर में  रैली का आयोजन किया। कार्यक्रम में पीआईएमएस अस्पताल के चेयरमैन आशीष अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती शीतल अग्रवाल और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। रैली का उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण और इसके महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना था। छात्रों ने अपने पोस्टर्स और नारों के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण के विभिन्न उपायों और इसके फायदे को उजागर किया।
आशीष अग्रवाल ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। अगर हम आज इसके प्रति सजग नहीं होंगे तो आने वाली पीढिय़ों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की जागरूकता गतिविधियां समाज में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती हैं। श्रीमती शीतल अग्रवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के प्रति समाज को जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम ने अस्पताल में उपस्थित सभी लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के महत्व और इसके सकारात्मक प्रभावों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.