### सांसद पी.पी. चौधरी के प्रयासों से राजस्थान के सबसे बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट को मंजूरी

( 2957 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jul, 24 05:07

### सांसद पी.पी. चौधरी के प्रयासों से राजस्थान के सबसे बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट को मंजूरी

**नई दिल्ली/पाली:** केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पाली-मारवाड़-जोधपुर इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट (जेपीएमआईए) को मंजूरी दी है, जिसकी कुल लागत 922 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट से 40,000 से अधिक लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा।

सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी ने इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए लगातार प्रयास किए। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट 1,578 एकड़ में विकसित किया जाएगा और राज्य सरकार ने इसके वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 275 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। यह प्रोजेक्ट पाली और जोधपुर से 30 किमी की दूरी पर स्थित है और भारतीय रेल लाइन से जुड़ी फ्रेट कॉरिडोर लाइन के मारवाड़ जंक्शन से होकर गुजरता है।

सांसद चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। प्रोजेक्ट की मंजूरी के बाद स्थानीय उद्यमियों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.