श्रीगंगानगर, राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद श्रीगंगानगर द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘‘हरियालो राजस्थान - एक पेड़ माँ के नाम‘‘ सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम-हरियाली तीज को उत्सव के रूप में वार्ड नं. 38, श्रीगंगानगर स्थित विनोबा बस्ती पार्क में नगरपरिषद सभापति श्रीमती गगनदीप कौर पाण्डे की अध्यक्षता में मनाया जावेगा।
नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा ने बताया कि पूरे राजस्थान में एक करोड़ पेड़ लगाये जाने है। इस कार्यक्रम में माननीय जिला प्रभारी सचिव, माननीय विधायक श्री जयदीप बिहाणी, श्रीमती रंजना बिहाणी, माननीय जिला कलक्टर अतिथि होंगे तथा वृक्षारोपण करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक पार्षद (वार्ड नं. 38) श्रीमती चेष्टा सरदाना होंगे। सभापति ने बताया कि तीज त्यौहार हमारी संस्कृति की विरासत है, जिन्हें सहेजकर रखना हम सबकी सांझी जिम्मेदारी है। तीज त्यौहार महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देने मे सहायक हैं। विशेषकर तीज पर्व को महिलाओं का पर्व माना जाता है इसलिए महिलाएं इस पर्व को और ज्यादा हर्ष और उल्लास के साथ मनाती है। इस अवसर पर विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।