मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सलूम्बर विधायक स्व. अमृतलाल मीणा को दी श्रद्धांजलि

( 5079 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Aug, 24 08:08

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सलूम्बर विधायक स्व. अमृतलाल मीणा को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सलूम्बर विधायक स्व. अमृतलाल मीणा को दी श्रद्धांजलि

 मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सलूम्बर विधायक श्री अमृतलाल मीणा के आकस्मिक निधन पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री शर्मा ने गुरुवार को सलूंबर के लालपुरिया (सेमारी) पहुंचकर स्व. मीणा की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. अमृतलाल के आकस्मिक निधन का समाचार स्तब्ध कर देने वाला है। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि स्व. मीणा वर्ष 2013 से बतौर विधायक लगातार तीन बार से सलूम्बर की जनता की सेवा में जुटे हुए थे। समाजसेवा और जनता के हित में वे हमेशा तत्पर रहते थे।
श्री शर्मा ने कहा कि स्व. अमृतलाल ने अपने जीवन में समाज के वंचित वर्गों के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया और क्षेत्र के विकास में अद्वितीय योगदान दिया। उनको एक जनप्रिय नेता के रूप में सदैव याद किया जाता रहेगा। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, राजस्व मंत्री श्री हेमन्त मीणा, सहकारिता राज्यमंत्री गौतम दक, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती, श्रीचंद कृपलानी, समाजसेवी दिनेश भट्ट सहित बड़़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारीगण, ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि श्री मीणा के निधन के समाचार के पश्चात मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने गुरुवार को प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.