प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में राजसमन्द सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने की शिष्टाचार भेंट

( 2986 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Aug, 24 11:08

नीति गोपेन्द्र भट्ट

प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में राजसमन्द सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने की शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली । राजस्थान के राजसमन्द लोकसभा सीट से सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने नई दिल्ली में संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। प्रधानमन्त्री मोदी ने महिमा कुमारी को राजस्थान से सबसे अधिक वोटों के अन्तर से जीत हासिल करने के लिए बधाई भी दी।  

इस अवसर पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने लोकसभा चुनाव में उन पर विश्वास व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य में पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगी।  

शिष्टाचार भेंट के दौरान राजसमंद संसदीय क्षेत्र के लंबित और नए विकास कार्यों को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई। प्रधानमन्त्री से भेंट के उपरांत सांसद मेवाड़ ने बताया कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सकारात्मक कार्यों के प्रति विशिष्ट ऊर्जा की अनुभूति हो रही है। यह पूरे राष्ट्र का सौभाग्य है कि हमें तीसरी बार मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.