धर्मसंघ संस्कृत महाविद्यालय को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली से मान्यता मिली

( 2106 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 24 08:08

धर्मसंघ संस्कृत महाविद्यालय को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली से मान्यता मिली

धर्मसंघ संस्कृत महाविद्यालय को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली से मान्यता मिली

श्रीगंगानग,  स्थानीय तीन पुली मोहनपुरा रोड पर स्थित धर्मसंघ संस्कृत महाविद्यालय को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली से मान्यता प्राप्त हो गई है।      महाविद्यालय के प्रबंधक ब्रह्मचारी श्री कल्याण स्वरूप जी महाराज ने बताया कि ज.गु.शं. ब्रह्मलीन श्रीस्वामी माधवाश्रम जी महाराज की कृपा एवं आशीर्वाद से एवं महाविद्यालय को अपने अथक प्रयासों से केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्धता ;मान्यताद्ध प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को प्रथमा, पूर्व मध्यमा एवं प्रक शास्त्री विषयों में मान्यता मिली है। महाविद्यालय में पूर्व में वेद, दर्शन, ज्योतिष एवं व्याकरण सम्बन्धित विषयो में अध्ययन करवाया जा रहा है। इस मान्यता से गंगानगर जिले के विद्यार्थियों को सँस्कृत शिक्षण के लिए दूसरे जिलों के संस्थानों में जाना नही पड़ेगा।  
  शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के उत्तरोतर प्रगति की मनोकामना की है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.